समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एक जनवरी बुधवार को नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा एडीबी वित्तपोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत नगर क्षे़त्र में पेयजल एवं सीवरेज परियोजना में सड़क पुनर्निर्माण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सर्वप्रथम वार्ड-34 में चांदमारी, आदर्शनगर, तपोवन कालोनी एवं शिवालिक विहार में पेयजल लाइन बिछाने के उपरान्त पूर्ण किये जा चुके सड़क पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त वार्ड-48 में कृष्णा विहार एवं त्रिलोक नगर में सीवरेज कार्य के उपरान्त सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया। अन्त में वार्ड -59 में गणपति विहार कालोनी में सीवरेज कार्यों के उपरान्त सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सड़क की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों में सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण स्थल पर साइनेज संकेतक लगाने एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही परियोजना प्रबन्धक यूयूएसडीए हल्द्वानी को सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में एडीबी वित्तपोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पेयजल एवं सीवरेज परियोजना में लगभग 180 किमी0 पेयजल लाईन तथा 16 किमी0 सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परियोजना में दो ऊध्र्वाधर जलाशय( एस -बैंड तथा ऊषा रूपक कालोनी तथा दो नलकूप (रीवर वैली एवं हल्दीखाल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। परियोजना में रकसिया नाले के आउटफाल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसमें लगभग 700 मी0 नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। उपरोक्त बिछाई गई पेयजल लाईन में 45 किमी हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर दिया है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। परियोजना के अंतर्गत लगभग 3 किलोमीटर सड़क मरम्मत पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, परियोजना प्रबन्धक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह व नीरज उपाध्याय, सहायक अभियन्ता नगर निगम नवल नौटियाल, एई यूयूएसडीए अनिल परिहार, टीसीएस के प्रतिनिधि नासिर खान, सहायक अभियन्ता दीनदयाल पांडे व रोहित जोशी आदि मौजूद थे ।