समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुरा हल्द्वानी में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को कार्यस्थल में महिलाओं का यौन उत्पीडन- 2013, साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जानी वाली सहायता और राष्ट्रीय, राज्य ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति के गठन के उद्देश्यों, टोल फ्री नंबर15100, राष्ट्रीय लोक अदालत, साइबर अपराध,एल आई ए एस, एल एस एम एस, ई फाइलिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई।