समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्जर न देने वाले नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक शाखा दोनहरिया समेत 11 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की आरसी काटी है। इन प्रतिष्ठानों पर 87890 रुपये का शुल्क बकाया है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल ने शुक्रवार को वसूली संबंधी नोटिस जारी कर नगर आयुक्त से आरसी काटने का आग्रह किया था। इस पर नगर आयुक्त ने आरसी जारी कर दी है। इनमें वार्ड-आठ कुलल्यापुरा स्थित स्पार्क यूनिसेक्स सेलून, शर्मा ट्रेडर्स दोनहरिया, शाहरुख मेंस सेलून, रिलाइंस ट्रेडर्स, समर्पित मेडिकेयर डेंटल केयर, फर्स्टक्राई.काम नैनीताल रोड, टकल फुटवियर दोनहरिया, श्रीजी जनरल स्टोर दोनहरिया रोड, झटका फ्रेश चिकन शॉप व कुमाऊं झटका मटन व चिकन शॉप शामिल हैं।