हल्द्वानी में सत्यापन कराने वाले आटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आरटीओ विभाग में सत्यापन करवा चुके ऑटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे ऑटो चालकों ने बताया कि उनके द्वारा परिवहन विभाग का सत्यापन कराया गया है। वे यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहनकर भी चल रहे हैं। इसके बावजूद सीपीयू और पुलिस उन्हें जगह-जगह रोककर पुलिस सत्यापन के नाम पर परेशान कर रही है और चालान काट रही है। जबकि आरटीओ द्वारा सत्यापन अभियान में पुलिस सत्यापन भी साथ किया जाना था लेकिन कई ऑटो चालकों का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है इस वजह से पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। वही सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि ऑटो और ई रिक्शा के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया था उसमें तीन दिन का समय और दिया गया है इन तीन दिन के समय में सभी का आरटीओ और पुलिस सत्यापन किया जाएगा। उसके पश्चात व्यापक पैमाने पर ड्रेस कोड आई कार्ड और दस्तावेजों के चैकिंग अभियान भी चलाया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here