समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी के नेतृत्व में लोगों ने चौफुला चौराहे के पास वन विभाग चौकी से निकलने वाले बरसाती नाले को मोड़ने का विरोध किया। मौके पर सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे बरसाती नाले का कार्य रुकवाया। मन्नू गोस्वामी ने बताया कि जिस बरसाती नाले को चौफुला चौराहे की ओर जबरन मोड़ा जा रहा। यह बरसाती नाला पूर्व में JDM स्कूल से होते हुए शर्मा आटा चक्की से होते हुए चीनपुर कुसुमखेड़ा को जाता था लेकिन राजनीति दबाव में इस बरसाती नाले को जबरन मोड़ा जा रहा है। इस बीच हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने तहसीलदार सचिन कुमार से वार्ता की और नियमानुसार स्थानीय लोगो को नोटिस जारी करने को कहा ताकि लोगों को उच्च न्यायालय नैनीताल में बात रखने का मौका मिल सके। इस दौरान मन्नू गोस्वामी, मन्नू गौड़, मनोज कोठारी, सुरेंद्र सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, डीके तिवारी, लाल सिंह बोरा आदि मौजूद थे।