समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रिवर वैली कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि बीती मंगलवार की रात एक संदिग्ध युवक कॉलोनी के गेट नंबर दो से घुस गया। वह अपने साथ कटर मशीन लाया था। रात करीब साढ़े 12 बजे वह यहां योगेश जोशी के निर्माणाधीन मकान में घुस गया। साथ लाए कटर से वह कुछ काटने की कोशिश कर रहा था। कॉलोनी में रहने वाले सौरभ जोशी, अजय परगाईं और योगेश जोशी ने कटर की आवाज सुनी तो वहां पहुंच गए। इन लोगों देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन कॉलोनी के लोगों ने उसे धर दबोचा। इसके पास से कॉलोनी के लोगों को सीमेंट के कट्टे में सरिया और एक कटर मिला। आरोपी ने बताया कि वह निर्माणाधीन मकान के दरवाजे पर लगे ताले को कटर से काट रहा था और इस दौरान उसका हाथ भी जख्मी हो गया। पूछने पर आरोपी ने अपना नाम पारस निवासी हल्द्वानी बताया। रात करीब दो बजे कॉलोनी के लोगों ने उसे मुखानी थाना पुलिस के हवाले किया। लेकिन तहरीर नहीं मिली तो कुछ देर में ही पुलिस ने उसे छोड़ दिया। सुबह करीब पौने पांच बजे यही आरोपी युवक रिवर वैली कॉलोनी के पास की रिहायश भगवती एनक्लेव में पूर्व सैनिक भुवन चंद्र के निर्माणधीन मकान में घुस गया और 10 हजार रुपये की कीमत की मोटर चोरी कर ली। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी एक बार फिर रंगेहाथ पकड़ा गया। फिर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस ने भवन स्वामी से तहरीर मांगी। भवन स्वामी ने तहरीर देने के बाद अपनी मोटर वापस मांगी तो पुलिस ने उन्हें बताया कि मुकदमा तो दर्ज होने के बाद उन्हें मोटर तुरंत वापस नहीं मिल पाएगी। इस पर भवन स्वामी बिना तहरीर दिए अपनी मोटर लेकर चले गए। पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी युवक को भी छोड़ दिया। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई, ऐसी स्थिति में आरोपी को छोड़ना पड़ा।