आर्मी कैंप से राइफल‌ व‌ कारतूस लेकर भागा सेना का जवान कुमाऊं में यहां से पकड़ा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले में खटीमा कोतवाली पुलिस ने असम आर्मी कैंप से राइफल (INSAS rifle) और 60 जिंदा कारतूस लेकर भागे बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को होटल से पकड़ लिया है। पकड़ा गया जवान सूरज चंद्र जोशी (उम्र 25 साल) चंपावत जिले का निवासी है। बहरहाल जवान को असम में दर्ज केस के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सेना का जवान बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में असम में तैनात था। सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भागकर पहुंचा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया है. वहीं, जवान को रायफल के साथ हिरासत में लेने की सूचना असम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दे दी गई है. जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा, इस संबंध में उक्त जवान से पूछताछ की जा रही है। इधर जवान ने आनलाइन गेम में पैसा डुबने के बारे में बताया है। इससे उस पर कर्ज हो गया और वह हथियार लेकर भाग खड़ा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here