उत्तराखंड के पर्यटन स्थल में युवक ने किया घिनौना काम, वीडियो वायरल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड के मसूरी में एक बड़ी शर्मनाक खबर सामने आई है। हिमांशु विश्नोई निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर देहरादून ने मसूरी कोतवाली में शिकायत कर बताया है कि वह मसूरी लाईब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर सुबह पहुंचा था। मसूरी लाइब्रेरी चौक पर काफी पर्यटक व्यू प्वाईंट पर खड़े थे। लाईब्रेरी चौक पर एक रेहड़ी पर दो लड़के थे जो सभी को चाय मैगी, बन्द मक्खन आदि नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे।

उसने भी उनके वहां चाय पी थी और वह वहीं पर रुककर सुहाने मौसम, कोहरे एवं आस-पास के माहौल की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कर रहा था। तो उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा है और यह रिकार्ड हो गया। उसने जब ऐसा घिनौना काम करने एवं आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने के सम्बन्ध में टोका गया तो वे दोनों चाय बेचने वालों ने उसके साथ गाली-गलौज कर उसको मारने की धमकी दी। मसूरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दोनों चाय बेचने नौशाद निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि दोनो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here