हल्द्वानी में 480 ऐसे स्थान हैं जो महिला व बालिकाओं के लिए असुरक्षित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज गुरुवार को कैंप कार्यालय में महिला सुरक्षा के लिए गठित समिति की बैठक ली। इसमें बताया गया कि अब तक समिति ने 33 स्थानों में स्कूली बालिकाओं के साथ कार्यशाला की है। जिसमें शहर के लगभग 480 स्थलों को बालिकाओं ने असुरक्षित चिह्नित किया गया है। डीएम ने उप नगर आयुक्त को 15 अक्तूबर से इन सभी स्थानों का भौतिक सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस और परिवहन विभाग को इन क्षेत्रों में लगातार प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि शाम के समय इन क्षेत्रों लगातार निगरानी की जाए। संवेदनशील स्थानों का राजस्व और पुलिस विभाग एवं नगर निगम सत्यापन करेंगे। जिन स्थलों में स्ट्रीट लाइट नहीं है, ऐसे शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में उरेडा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करेगा। इन चिह्नित असुरक्षित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 10 दिनों के भीतर सभी कोचिंग सेंटर के लिए एसओपी तैयार करें। उपनगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि 60 संवेदनशील स्थानों का सर्वे कर लिया है। तय समय सीमा पर शेष स्थानों का सर्वे भी पूरा हो जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here