30 सितंबर को हल्द्वानी का बाजार बंद रखेंगे व्यापारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के आह्वान पर 30 सितंबर को हल्द्वानी का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारी नौ मीटर सडक़ चौड़ीकरण पर सहमत हैं। हल्द्वानी में मंगलपड़ाव से बस स्टेशन तक सडक़ चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले व्यापारियों के समर्थन में तमाम संगठन एकजुट हो गये हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को सिंधी चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारी हेम बल्यूटिया ने बताया कि व्यापारी सडक़ चौड़ीकरण के लिए नौ मीटर में सहमत हैं।  उन्होंने कहा कि सालों पहले भी प्रशासन ने नैनीताल रोड से अतिक्रमण के नाम पर दुकानें हटाई थी, इसके ऐवज में अब तक व्यापारियों को न तो मुआवजा मिला और न ही दुकानें आवंटित की गई। बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन चौड़ीकरण करना ही चाहता है तो पहले व्यापारियों को दुकानों की वर्तमान दरों के हिसाब से मुआवजा दे। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा कि प्रशासन के तानाशाही रवैये के चलते व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। पांडे ने कहा कि व्यापारी अतिक्रमण के पक्षधर नहीं हैं लेकिन सालों से कारोबार कर रहे व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर हटाना गलत है। उन्होंने बाजार बंदी को अधिक से अधिक समर्थन देने की अपील भी की। पत्रकार वार्ता में व्यापारियों ने समर्थन देने वालों की सूची भी जारी की। इनमें हल्द्वानी विधायक समेत महानगर टेंट व्यापार एसोसिएशन साहू समाज, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच वैश्य महासभा, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति, सिख गुरुद्वारा सिंह गुरु सिंह सभा, प्राचीन शिव सेवा समिति, नवयुवक संघ बरेली रोड हल्द्वानी, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टनगर व्यापारी एसोसिएशन, कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी, देवभूमि सामाजिक मंच, मुक्तिधाम समिति मटर गली व्यापारी एसोसिएशन आदि के नाम शामिल हैं। इस दौरान अनिल गुप्ता, बलविंदर सिंह, अशोक गुप्ता, गोविंद बगडवाल, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here