समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने के बाद रात्रि जमकर हंगामा हुआ। इधर आज पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही तमाम ने होलिका ग्राउंड में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा खा पाठ किया। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि बीती सोमवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपी सोनू कुमार टेंट हाउस कर्मी है जो साजसज्जा का काम भी करता है। होलिका ग्राउंड में पिछले दिनों गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान टेंट खोलने के दौरान एक बल्ली मूर्ति पर गिर गई थी, जिससे मूर्ति खंडित हो गई. लेकिन मजदूरों ने घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी।