हल्द्वानी की शिवानी नेगी सेना में लेफ्टिनेंट बनीं

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड  

हल्द्वानी की शिवानी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी हैं। शिवानी नेगी ने महाराष्ट्र में पुणे में सेना के अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग ले‌ ली है। पिता नवीन सिंह नेगी और माता दोनों ने ही कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित होकर बेटी को शुभकामनाएं दीं। शिवानी नेगी बचपन से ही मेधावी रही हैं, वह हमेशा अपनी क्लास में प्रथम आती रहीं। शिवानी नेगी की प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाईस्कूल से रही है इसके पस्चात हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से पूरी की। शिवानी नेगी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से की है तथा 2022-23 में शिवानी नेगी ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली और साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की भी तैयारी जारी रखी। अपनी मेहनत व लगन से शिवानी नेगी ने 2024 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के 30,000 परिक्षार्थियों में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास कर यह सफलता पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here