समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मुख्य अभियंता कार्यालय सिडकुल और विद्युत वितरण खंड-प्रथम का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अधिशासी अभियंता अचानक लापता हो गए हैं। जब ड्यूटी से घर लौटी पत्नी ने टेबल पर रखा पत्र देखा तो उसके होश उड़ गये। उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बताया कि ईई की आखिरी लोकेशन रोडवेज की बस में देखी गई है। अधिशासी अभियंता लंबे समय से अस्वस्थ भी चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार हाइडिल कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय राकेश कुमार वर्मा मुख्य अभियंता कार्यालय सिडकुल में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। चार दिन पूर्व उन्हें विद्युत वितरण खंड प्रथम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। बताया कि रोजमर्रा की भांति राकेश ड्यूटी के लिए टुकटुक में बैठे और कार्यालय नहीं पहुंचे, जबकि उनकी पत्नी दीप्ति वर्मा जो एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। दीप्ति आज शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे घर लौटी और इसी वक्त बेटा भी स्कूल से घर पहुंच गया। जब उनकी नजर टेबल पर रखे एक कागज पर पड़ी तो मां-बेटे में हड़कंप मच गया। इसमें लिखा था कि अब मुझे ढूंढने की बिल्कुल कोशिश भी मत करना और मैं वापस नहीं आऊंगा। फौरन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सूचित किया गया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पाया कि अधिशासी अभियंता रामपुर डिपो की बस में बैठे और कहां गए किसी को नहीं पता। वहीं मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। उधर, कोतवाली पुलिस के अनुसार ईई की खोजबीन के लिए टीम को लगा दिया गया है।