समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर काठगोदाम में शनि मंदिर को सुरक्षित व सम्मानजनक तरीके से शिफ्ट कराने के लिए हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग एकत्र हुए। आज मंगलवार को काठगोदाम में रोडवेज वर्कशॉप के निकट हाइवे पर पेड़ों का कटान किया गया। इसकी सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के लोग सुबह मंदिर के पास एकत्र हुए। इस बीच गौरक्षक जोगेंद्र राणा ने बताया कि आज मंदिर तोड़ने की सुगबुगाहट पर हिंदूवादी संगठनों के लोग एकत्र हुए थे। इस दौरान उन्होंने जयश्री राम के नारे भी लगाए। इस बीच प्रशासन के मंदिर न तोड़ने के आश्वासन पर वे शांत हुए।