कुमाऊं में यहां नाले में बही श्रद्धालुओं से भरी जीप, एक की मौत, दो लापता, पांच घायल, देखें वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 
चंपावत जिले के टनकपुर में भारी बारिश के दौरान पूर्णागिरी मार्ग में किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
प्रशासन के नेतृत्व में बचाव दल की टीमें घटनास्थल से श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। दो लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी लोग खटीमा ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं।
एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के‌ अनुसार हादसे के समय वाहन में 9 लोग सवार थे। 5 घायलों का टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। चंपावत के स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं।
मृतक का नाम  बलविंदर कौर बताया गया है। लापता होने वालों में सोना कौर व मंगल सिंह शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here