हल्द्वानी में टैंपो चालकों के सत्यापन की मांग उठी, राज्य आंदोलनकारियों ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की ओर से एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप कर हल्द्वानी शहर में छात्रा के साथ दुष्कर्म के दोषी ऑटो चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। राज्य आंदोलनकारियों ने आज बुधवार को‌ सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ऑटो व ई रिक्शा की अवैध पार्किंग को बंद किया जाए, शहर में ऑटो ई रिक्शा का पुलिस सत्यापन किया जाए, क्योंकि अधिकतर चालक बाहरी प्रदेशों से आए हुए हैं। साथ ही ऐसे ऑटो और ई रिक्शा के परमिट का सत्यापन भी कराया जाए। राज्य आंदोलनकारियों ने नशा करने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश पाल, सुशील भट्ट, पवन पाल, शिवकुमार गुप्ता, पीसी रानी, दीवान सिंह बिष्ट, डीएन जोशी, कमल जोशी आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here