समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले में तहसील से ही सरकारी चेक वितरण की मांग को लेकर पूर्व विधायक ठुकराल ने रुद्रपुर तहसीलदार को घेरा और उनके कार्यालय में ही जमीन पर धरने में बैठ गये। पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेक वितरण में दलाली व कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए आज सोमवार को तहसीलदार दिनेश कुटौला को आड़े हाथ लेते हुए तहसील में हो रहे क्रियाकलापों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण कलेक्ट्रेट स्थित तहसील में ही करने की मांग उठाई। पूर्व विधायक ठुकराल ने तहसीलदार के कार्यालय में जमीन पर बैठकर धरना दिया। इस बीच तहसीलदार के सरकारी चेकों का वितरण तहसील परिसर में ही कराने का आश्वासन देने पर पूर्व विधायक ठुकराल धरने से उठे। ठुकराल ने बताया कि उनके विधायक के कार्यकाल में हजारों आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण पारदर्शिता से हुआ था परंतु आज सतारूढ़ पार्टी के नेताओं के संरक्षण में दलाल गरीबों से कमीशन व दलाली मांग रहे हैं। ठुकराल ने कहा कि इसका आडियो वायरल हुआ है, इसमें जो जावेद नाम का व्यक्ति दलाली मांग रहा है वह वर्षों से कमीशन को छलप्रपंची नेताओं के घर व प्रतिष्ठानों में इलेक्ट्रिशियन का कार्य कर रहा है।