- हल्द्वानी। वार्ड नंबर-11 बद्रीपुरा आनंदबाग के आनंदपुरी फेस-1 में बने टैंट हाउस के गोदाम को हटाने की मांग उठाई है। इसके तहत नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रवि जोशी के नेतृत्व में बुधवार को लोग सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी टेंट हाउस के गोदाम में आग लग चुकी है। इससे स्थानीय लोगों को असुरक्षा लग रही है। चेतावनी दी है कि अगर टेंट हाउस न हटाया गया तो आंदोलन उग्र करेंगे। पिछले दिनों टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच पार्षद रवि ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। धरना देने वालों में कुसुम, गिरीश, विपिन, केसी लोहनी, तरुण पांडे, पंकज पंत आदि शामिल थे। इधर इस मामले में टैंट हाउस स्वामी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया।