रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों में आक्रोश

 उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कुमाऊं क्षेत्र (नैनीताल मंडल) की बैठक हल्द्वानी बस स्टेशन में  यूनियन के कैम्प कार्यालय में हुई। इसमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, रामनगर, डिपो के कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने बैठक के उपरांत बस स्टेशन परिसर में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। बैठक  में कर्मचारी समस्याओं और विभाग हित की समस्याओं पर चर्चा हुई। कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि परिवहन निगम के लिये अभी तक बस बेड़ा उपलब्ध नही कराया है,और अनुबंधित बसों के बेड़ा लगातार बढ़ रहा है जो निगम को धीरे-धीरे दीमक की तरह लग कर खत्म कर रहा है,परिवहन निगम में पुनः एजेंसी प्रथा के टेंडर होने का विरोध किया गया।‌ बैठक में इन समस्याओं पर चर्चा हुई। इनमें यूनियन के साथ समझौते के अनुरूप विभागीय बस बेड़ा शीघ्र बढ़ाने, सीएनजी बसों की अपेक्षा संचालन में निगम की बसों को प्राथमिकता दी जाय, एजेंसी को विभाग में पुनः लाने और अनुबंधित बसों पर रोक लगाने, बस के मार्ग में होने वाले ब्रेक डाउन हेतु डिपो में इसका रिकार्ड रखने, बंद पड़े पर्वतीय और मैदानी मार्गो में बसों का संचालन पुनः शुरू करने जैसी मांगें शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दयाल जोशी संचालन ललित प्रसाद ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रांतीय उपाध्यक्ष एलडी पालीवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रघुवीर चौधरी, मंडलीय मंत्री गोपेश्वर श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, जलील अहमद, आंनद बिष्ट, कैलाश कांडपाल, इकबाल अहमद, अख्तर चौधरी, जयप्रकाश, इमरान , सुरजीत पहलवान, राजेश यादव,भूपेंद्र राठी, मुकेश शर्मा, मनोज भट्ट, कमल धामा, जावेद अली, दिनेश दुमका, मो शाहिद,वाई पी काम्टे,संदीप कुमार,भूपेंद्र सिंह,दिनेश जोशी,राजवीर सिंह,नरेश पाल,सूरज बाबू,हरदयाल सिंह,भीम सिंह,सुखदेव सिंह,आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here