कुमाऊं में यहां बारिश का कहर, पुल टूटा, आवाजाही ठप, बड़ा हादसा टला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
उत्तराखंड में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा जनपद में पुल टूटकर बहने का वीडियो सामने आया है।  गनीमत रही कि जब पुल टूटा तब कोई वाहन वहां नहीं था। आज शनिवार छह जुलाई को रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मोहान के पास पन्याली पर बना पुल पानी के तेज बहाव से टूट गया। पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन भी दोनों तरफ फंस गए और वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ से बंद हो गई है। यह पुल अल्मोड़ा जनपद में स्थित है, सड़क पीडब्ल्यूडी रानीखेत के अधीन है। अब वाहनों का आवागमन मोहान से चिमटाखाल–भौनखाल-चौडीघट्टी मार्ग से होते हुए रानीखेत को‌ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here