हल्द्वानी: आठ साल पहले खरीदा था प्लाट, अब तक रजिस्ट्री न करने की शिकायत मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर ने दिलाया महिला को न्याय, इस बिल्डर को दी चेतावनी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत साप्ताहिक जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अल्मोडा निवासी पार्वती भण्डारी के 8 वर्ष पुराने भूमि विवाद का मौके पर समाधान किया गया। अल्मोडा मूल निवासी पार्वती भण्डारी पत्नी रमेश चन्द्र भण्डारी वर्तमान निवासी बडी मुखानी हल्द्वानी ने वर्ष 2016 में 1000 स्क्वायर फीट का प्लाट कुशाग्र हैबिटेट डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड जसपुर ऊधमसिंह नगर से 5 लाख की धनराशि में क्रय किया था। कुशाग्र डेवलेपर्स द्वारा उक्त प्लाट की रजिस्ट्री नही की गई। भण्डारी ने बताया कि वर्ष 2016 से बार-बार बताने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई। गुरूवार को भण्डारी द्वारा भूमि विवाद के बारे में आयुक्त रावत को अवगत कराया था। आयुक्त रावत ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बिल्डर्स एवं स्थानीय राजस्व अधिकारियों को शुक्रवार को कार्यालय में तलब कर उक्त भूमि की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये। कुशाग्र बिल्डर्स द्वारा लिखित में बताया गया कि भण्डारी के प्लाट की रजिस्ट्री 8 जुलाई को कर दी जायेगी। आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि 8 जुलाई को रजिस्ट्री नहीं होने पर कुशाग्र बिल्डर्स के खिलाफ लैंडफ्रॉड में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here