कुमाऊं में यहां थानाध्यक्ष का शर्मसार करने वाला आडियो वायरल, युवती से कर रहे थे अश्लील बातें, डीजीपी तक पहुंचा मामला

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के पंतनगर थानाध्यक्ष का शर्मसार करने वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना प्रभारी एक युवती से अश्लील बातचीत कर रहा है। मामले में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात कर आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, लगभग एक वर्ष पूर्व पंतनगर में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक परिवार की पुत्री ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में उसका कारण विपक्षी परिवार को बताया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने विपक्षी परिवार के मुखिया और उसकी पुत्री को जेल भेज दिया था। जो कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर रिहा हुए हैं। इस दौरान जेल गए परिवार की छोटी पुत्री ने पुलिस को तहरीर दे कर विपक्षी परिवार पर कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। कई बार मुकदमा दर्ज कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के दौरान थाना प्रभारी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और बीते बुधवार को किच्छा विधायक बेहड़ से इसकी शिकायत करते हुए आडियो क्लिप उन्हें सौंप दी। जिसके बाद किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी ने तत्काल मामले की जांच डीआईजी को सौंप दी। बीते बृहस्पतिवार को सीओ निहारिका तोमर ने पंतनगर पहुंचकर युवती के बयान दर्ज किए। तभी से थानाध्यक्ष पर निलंबन और गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here