कुमाऊं के इस जिले में जूते की माला पहनकर अनूठा प्रदर्शन किया, डीएम को सौंपा ज्ञापन 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जूते की माला पहनकर अनूठा प्रदर्शन किया गया। अपराध, भ्रष्टाचार और न्याय व्यवस्था के सुधार के लिए प्राचीन तरीका जूता उठाओ अभियान को बल देने की मांग को लेकर कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा गले में जूता-चप्पल की माला पहनकर जब डीएम को ज्ञापन देने रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे तो हर कोई देखकर दंग रह गया। वहीं हाथ में तिरंगा लेकर उनकी पत्नी ने सीएम धामी के लिए राखी का लिफाफा भी डीएम को सौंपा। अपनी मांग रखने का नायब तरीका देखकर हर कोई हैरान हैं। कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा अपनी पत्नी मीरा वर्मा के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। जब लोगों ने उनको गले में जूता-चप्पल की माला पहने देखा तो हर कोई दंग रह गया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं देश की बेटियां सुरक्षित नहीं, अफसरशाही हावी हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यदि प्राचीन व्यवस्था जूता उठाओ अभियान प्रारंभ हो जाता है तो सभी अपराध सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक तरीके और निष्पक्ष संवैधानिक व्यवस्था से मात्र 15 दिनों में ही 99 फीसदी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह सजा के लिए तैयार हैं। जूता उठाओ मुहिम को गतिमान बनाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंप रहे हैं। उधर, हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पहुंची मीरा वर्मा का कहना था कि उन्होंने सीएम धामी को राखी और संस्था की पत्रिका भेजकर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, महिलाओं को आरक्षण देने सहित कई मुद्दों उठाए हैं। इसी उद्देश्य के साथ दंपति अपनी-अपनी मुहिम में लगे हुए हैं ताकि समाज में नई चेतना व भयमुक्त वातावरण मिल सके। इस दौरान दंपति ने डीएम को ज्ञापन और सीएम को संबोधित राखी का लिफाफा सौंपा। डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे ओमप्रकाश वर्मा से जब पूछा गया कि आखिरकार जूते-चप्पल की माला क्यों पहनी तो उनका जवाब था कि देश में मासूम बेटियों व महिलाओं का बलात्कार कर हत्याएं हो रही हैं। ऐसे घिनौने अपराध पर न्याय व्यवस्था से नहीं, बल्कि सामाजिक व्यवस्था से नियंत्रित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here