दो दिन पहले हुई यूजीसी नेट परीक्षा रद्द

समाचार शगुन न्यूज पोर्टल 

देशभर‌ के 317 शहरों में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते मंगलवार 18 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद यह फैसला लिया गया है और अब सीबीआई को इसकी जांच करने को कहा गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह परीक्षा अब फिर से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी साझा की जाएगी। यूजीसी को राष्ट्रीय साइबर क्राइम यूनिट से कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी का अंदेशा है। इस परीक्षा के लिए देश भर में 317 शहरों में सेंटर बनाये गए थे, कुल 11.21 लाख ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया, जिसमें से 81 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी। इधर इससे पहले नीट परीक्षा को लेकर लगातार विवाद चल रहा है और अब नेट परीक्षा रद्द होने से हर तरफ चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here