हल्द्वानी। प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को दमुवाढूंगा में सरकारी जमीन का जायजा लिया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने टीम के साथ सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार शहर में गौशाला का निर्माण किया जाना है। ऐसे तमाम कार्य है जिनके लिए भूमि की आवश्यकता है। माना जा रहा है कि करीब तीन एकड़ भूमि उपलब्ध होने पर यहां गौशाला का निर्माण बेहतर होगा। बताया गया कि पहले गौलापार क्षेत्र में गौशाला बनाने की योजना थी लेकिन जमीन उपलब्ध न होने के कारण अन्य स्थान की तलाश की जा रही है। आज जो जमीन देखी गई अभी वह खाली है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में गौशाला निर्माण समेत करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया था।