समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जम्मू में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर किये गये हमले के विरोध में गौ रक्षकों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोर्ट परिसर में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
गौ रक्षक जोगेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में तमाम लोग आज गुरुवार 13 जून को एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने नैनीताल रोड पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। उन्होंने राष्टï्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर कहा कि बीती नौ जून को जम्मू में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें 10 हिंदू श्रद्धालु मारे गये थे। इस घटना ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांति की उम्मीद जगी थी लेकिन उग्रवादियों के हौंसले अभी कम नहीं हुए हैं। हिंदुओं को निशाना बनाकर उन पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस सब के पीछे सीधे पाकिस्तान का हाथ है।
गौ रक्षकों ने कहा कि देश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम देकर चुनौती दी है। गौ रक्षक मारे गये हिंदू तीर्थयात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही केंद्र सरकार से इस कृत्य में शामिल तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाते हैं। उन्होंने आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। पुतला फूंकने वालों में पंकज खत्री, रोहित प्रजापति, विनय कुमार, करन जायसवाल, भुवन जोशी, जगदीश सिंह, हेम जोशी, हरीश, अंकित, वीके जोशी, विनोद, गौरव, रोहित दानी, राज अधिकारी, प्रदीप उप्रेती, विवेक आदि शामिल थे।