समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में टीपीनगर चौकी क्षेत्र की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूद गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। शादी के चार साल होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार मदनापुर शाहजहांपुर यूपी निवासी सरिता (22) पत्नी मल्लू हाल निवासी गन्ना सेंटर हल्द्वानी ने कुछ दिन पहले छत से कूद मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान सरिता की मौत हो गई। सरिता की शादी को चार साल हुए थे। इस कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज बुधवार 5 जून को महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार महिला का परिवार यहां किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता है।