समाचार शगुन उत्तराखंड
गढ़वाल के उत्तरकाशी जिले में आज सोमवार 20 मई को स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। चालक की सूझबूझ से वैन में सवार 18 बच्चों की जान बच गई। यह हादसा उत्तरकाशी में मोरी के नैटवाड़ में हुआ है। घटना तब हुई जब स्कूल की छुट्टी के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मोरी प्रखंड के गैचवांण स्थित यूनिक एकेडमी की छुट्टी के बाद स्कूल वैन बच्चों को नैटवाड़ छोड़ने जा रही थी। वैन स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची ही थी कि वैन के इंजन से धुआं उठने लगा। जिस पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार दिया और खुद भी नीचे उतर गया। जैसे ही सभी बच्चे नीचे उतरे तो वैन आग का गोला बन गई और देखते ही देखते कुछ ही पलों में वैन जलकर राख हो गई।