- समाचार शगुन, हल्द्वानी। एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम हल्द्वानी में कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाएगा। इस संबंध में गुरुवार को ईजा-बैंणी महोत्सव में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधुत व्यापार निगम की सीईओ रेनू नारंग व मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के बीच में एमओयू साइन किया गया। निगम ठोस अपशिष्ट (ठोस कूड़ा) से चारकोल (कोयला) बनाने का प्लांट लगाएगा। प्लांट लगाने के बाद नगर निगम प्रशासन पर कूड़ा प्रबंधन का भार कम होगा।