पुलिस ने डहरिया सीएमटी कालोनी के राजेश को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा समस्त प्रभारियों को जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा के प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.12.25 को चैकिंग के दौरान हल्द्वानी टीपी नगर क्षेत्र में सीएमटी कॉलोनी के पास एक *एक व्यक्ति को 5.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में NDPS ACT की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तारी*

राजेश पाण्डेय उर्फ रामा निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष।

*बरामदगी

5.48 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम

▪️उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर
▪️हे0 का0 दिगम्बर सनवाल
▪️का0 अनिल टम्टा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here