समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेशनल गेम्स के तहत शनिवार को मॉडर्न पेंटथलोंन के लेज़र रन इवेंट में पहले दिन ही उत्तराखंड को दो गोल्ड मिले हैं। महिला वर्ग में बागेश्वर की ममता खाती और पुरुष वर्ग में काशीपुर के सक्षम ने किया शानदार प्रदर्शन। ममता अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं और बागेश्वर के गरुड़ निवासी है।