समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज 10 मई को हल्द्वानी के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में मातृ दिवस की पूर्व दोपहर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की बच्चों की माताएं सुंदर-सुंदर परिधानों में उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती लता बोरा, प्रधानाचार्या शांति जीना एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नन्हे – मुन्ने बच्चों के द्वारा अपनी माताओं को…….ओ मां प्यारी मां गाने के साथ सुंदर नृत्य समर्पित किया । उसके पश्चात सभी सजी- धजी माताओं ने रैम्प वॉक किया। फिर उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को जानने के लिए प्रश्ननोत्तर कार्यक्रम हुआ। सुंदर जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात माताओं की कुर्सी दौड़ हुई। प्रथम-, सुषमा पाठक, द्वितीय- ज्योति नगरकोटी, तृतीय – श्वेता जोशी को पुरुस्कृत किया गया। अंत में सर्वश्रेष्ठ माता की प्रतियोगिता हुई उसमें निशा जोशी को सर्वश्रेष्ठ माता का ताज पहनाया गया। पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि लता बोरा ने किया। अंत में प्रधानाचार्य शांति जीना ने मातृ दिवस की बधाइयांं देकर सभी आगंतुकों का आभार जताया।