समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के देवलचौड़ स्थित संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास से लापता छात्र विपिन बड़ोला को पुलिस ने हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक से सकुशल ढूंढ लिया है। अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लाक निवासी कौसतुभानंद बड़ोला का पुत्र बीती 12 जुलाई को महाविद्यालय से लापता हो गया था। इस मामले में परिजनों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर देरी से जानकारी देने का आरोप लगाया था। इधर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस छात्र की तलाश में जुटी रही, बीते मंगलवार को वह अपनी लोकेशन बदल रहा था। बुधवार 16 जुलाई की सुबह विपिन को हरिद्वार से पकड़ लिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस छात्र को लेकर शाम तक यहां पहुंचेगी।