समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद छात्र राजनीति बढ़ने लगी है। कालेजों में अराजकता का माहौल बन गया है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार 16 सितंबर को कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में रैली निकाले जाने के दौरान अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार कमल बोरा और एबीपी समर्थित अभिषेक गोस्वामी के समर्थक छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान पुलिस के सामने ही छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को पीट दिया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस ने मामला शांत होने पर राहत ली। कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।