समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में अभी भले ही एक महीने का समय है लेकिन हुड़दंग अभी से शुरू हो गया है। मंगलवार 26 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकार छात्रों को खदेड़ा। मारपीट से कालेज में अराजकता का माहौल है। बाहरी युवाओं के कालेज में एंट्री से माहौल बिगड़ने की बात सामने आई है।