उत्तराखंड में मतदान से इतने घंटे पहले शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, मतगणना के दिन भी बंद रहेंगी वाइन शॉप 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से 48 घंटे से पहले से लेकर मतदान समाप्त होने की अवधि तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।‌ स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में वाणिज्यिक व निजी संस्थान व भवन में शराब व मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक, यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल शराब की दुकानें बंद रहेगी। मतगणना के दिन यानी चार जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here