लोकसभा चुनाव में इस उम्र के मतदाताओं को मतदान स्थल तक जाने को मिलेगी फ्री वाहन सुविधा

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में  समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर आयोजित कर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी व‌ नोडल अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के दिन दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष) को घर से मतदान स्थल तक निशुल्क लाने व मतदान के उपरान्त घर छोड़ने हेतु वाहन सुविधा, मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर उपलब्ध कराने, हेल्पलाईन नम्बर, रैम्प, मैग्नीफायर सक्षम ऐप की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वीप की टीम ने दिव्यांगजनों को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। शिविर में लगभग 30 दिव्यांगजन उपस्थित थे। शिविर में मौके पर कई दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। शिविर में सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या, स्वीप नैनीताल डाॅ.प्रदीप उपाध्याय एवं राकेश, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के राजेश, कविता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here