नगर निगम हल्द्वानी के पूर्व पार्षद ने जमीन घोटाले की शिकायत एसएसपी से की

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले में कालाढूंगी के बच्चीपुर धमोला में जमीन घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में हल्द्वानी नगर निगम के पूर्व पार्षद हितेश पांडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि पटवारी ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को हरिदत्त पाठक के वारिसानों की सम्पूर्ण भूमि लगभग 32 बीघा में कब्जेदार दिखाया गया है। इस पर संदेह होने पर उन्होंने न्यायालय में दाखिल नकल निकाली। इसका अवलोकन करने पर पता चला कि कूटरचना करते हुए पटवारी ने लगभग 28 बीघा में कब्जा उक्त जमीन में दर्शाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि केवल नौ दिन के अन्तराल में दो विरोधाभासी प्रपत्र प क-24 का कूटरचित निर्माण गिरोहबन्दी करते हुए जमीन हड़पने की नियत से षडयंत्र किया गया है। अपने स्थानीय व ऊंचे रसूख व झूठे तथ्यों, झूठे गवाहों व पटवारी से सांठ-गांठ करते हुए वर्णित भूमि कृषक व पूर्व काल खण्ड से वर्तमान तक किसी के भौतिक रूप से वहां न होने का लाभ लेने की नियत से उक्त लोगों द्वारा षड़यंत्र किया गया है। पांडे ने‌ दोषियों पर गिरोहबन्दी करते हुए कूटरचित अभिलेखों का निर्माण करने व उनका उपयोग कर प्रतिकूल कब्जा दिखाकर गुमराह करने, धोखाधड़ी व मानसिक उत्पीड़न किये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here