बड़ी खबर: विधायक के नाम से अफसरों को किए जा रहे फर्जी फोन, भाजपा नेता ने पुलिस को सौंपी तहरीर

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के लालकुआं विधायक डॉ.मोहन सिंह बिष्ट के नाम से फोन कर अधिकारियों को गुमराह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा नेता विजय दुम्का ( रोहित दुम्का) ने कोतवाली लालकुआं में मामले की तहरीर देकर प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के कार्यालय के नाम से कुछ लोगों द्वारा ट्रू-कॉलर पर उनका नंबर सेव कर विभागीय अधिकारियों सहित अन्य लोगों को फोन किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। भाजपा नेता रोहित दुम्का का कहना है कि मामले का संज्ञान लेने के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उनसे मामले में स्थानीय कोतवाली में तहरीर देने को कहा है। इस पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दे दी है। इधर कोतवाली पुलिस के अनुसार इस मामले में तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here