हल्द्वानी में मैत्रीपूर्ण फुटबाल मैच से खेल दिवस का आगाज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय देहरादून के तत्वाधान में नैनीताल जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल कार्यालय हल्द्वानी की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी के ग्रीन मैदान में खेल प्रशिक्षकों के मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें ग्रीन टीम की ओर से राजेंद्र सिंह नेगी तथा रेड टीम की ओर से मनमोहन सिंह बसेड़ा ने गोल किया। निर्धारित समय में दोनों टीमे एक-एक गोल से बराबर रही, दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि उपनिदेशक खेल कुमाऊं मंडल रशिका सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत ने खिलाड़ियों को ट्रैक्सूट देकर पुरस्कृत किया।  ग्रीन टीम में कप्तान वरूण बेलवाल, किशोर पाल, महेश बिष्ट, मनीष वर्मा, त्रिलोक जीना, मयंक आर्य, श्याम भट्ट, राजेंद्र नेगी, निशांत मेहता, भगवत मेर, हिमांशु, सुनील कुमार, बिमला रावत, रितिका जोशी तथा टीम रेड में कप्तान जितेंद्र बिष्ट,‌ आनंद सिंह, विनय जोशी, देवेंद्र भट्ट, गोविंद लटवाल, गोपाल नेगी, विनोद, मनमोहन सिंह, महेश फर्त्याल, कल्पित, मोहम्मद रेहान, तनुजा आर्य, किरण मौर्य शामिल थे। मैच के रेफरी दिनेश सिंह, लाईन मैन सिद्धार्थ व देवाशीष रहे। इस दौरान उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव सेवानिवृत्त सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, स्टेडियम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूनम मेहता, गोपाल आर्या, कृपाल आर्या समेत स्टेडियम छात्रावास के फुटबॉल, हाॅकी, बास्केटबॉल, बाक्सिंग के तमाम खिलाड़ी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here