केसरवानी समाज के चुनाव संपन्न, अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद इन्हें मिला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड केसरवानी समाज का द्विवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव हल्द्वानी के अतिथि रेस्टोरेंट में मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता और सह चुनाव अधिकारी आनन्द केसरवानी व सुमित केसरवानी की देखरेख में हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर भोला नाथ केसरवानी, महामंत्री के लिए सुरेश केसरवानी और कोषाध्यक्ष पद पर रामकुमार केसरवानी निर्वाचित हुए। उसके पश्चात तीनों निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश में समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। चुनावी घोषणा से पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने नई कार्यकारिणी से भगवान महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाने और राज्य में निवास कर रहे समाज के लोगों की एक सूची की पीडीएफ बनाकर सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाने की बात की।

केसरवानी समाज की बैठक में मौजूद लोग।

इस मौके पर संरक्षक मंगत राम गुप्ता, किशोरी लाल, भोला नाथ, गिरीश चंद्र, रोशन लाल, मनोहर केसरवानी, देवेंद्र कुमार, राकेश चंद्र, होरी लाल, रामलखन, दशरथ प्रसाद, राजकुमार मोती, ललित केसरवानी, शिव लाल, गुलाब चंद्र, रामबाबू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here