समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने उच्च न्यायालय के पर्वतीय समेत अन्य रूटों पर प्राइवेट बस संचालन की अनुमति दिये जाने पर खुशी जताई है। इस मौके पर केमू के अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला व अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल की मौजूदगी में कर्मचारियों व बस स्वामियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान केमू अध्यक्ष डसीला ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद केमू ने हल्द्वानी -सितारगंज-खटीमा-टनकपुर, टनकपुर-पिथोरागढ-ओगला-धारचूला-मुनस्यारी, हल्द्वानी-नैनीताल, रानीबाग -भीमताल व हल्द्वानी-रानीखेत-दाराहाट मार्ग पर केमू बसें चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।