समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने शहर से कैंची धाम तक लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इस संबंध में प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। उधर 15 जून को नीब करौरी धाम में मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अपार भीड़ उमड़ती है। मेले से पहले ही प्रशासन के सारे प्रबंध धराशायी हो गये हैं।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता व जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे के नेतृत्व में व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि हल्द्वानी में रानीबाग से भीमताल, भवाली, कैंची मोटर मार्ग में हर दिन घंटों जाम लग रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की ओर से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि भीमताल, भवाली, गरमपानी, खैरना, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, बेरीनाग, थल, डीडीहाट नगर इकाइयों से जुड़े व्यापारियों ने भी आग्रह किया है कि हल्द्वानी-कैंची मार्ग में रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल आदि शामिल थे।