समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के टेढ़ा क्षेत्र में वनकर्मियों की बहादुरी ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में दिन-रात तैनात वनकर्मी उस समय संकट में पड़ गए जब वे नियमित गश्त पर निकले थे। टेड़ा कुलबन्दा नाले के पास अचानक तीन टाइगर्स सामने आ गए। इनमें एक वयस्क टाइग्रेस अपने दो शावकों के साथ आक्रामक दिखी, अचानक सामने आए टाइगर्स की वजह से वनकर्मियों की सांसें थम गईं। इस खतरनाक स्थिति में चार वनकर्मियों ने बिना देर किए पेड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया, वहां उन्होंने दुबककर अपनी जान बचाई।