समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के जज फार्म स्थित जनमिलन केंद्र में आज 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज फार्म मुखानी के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल और सदस्यों ने दोनों महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस क्रम में गांधीजी के प्रिय भजनों का गुणगान भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और कार्यों से सत्य ,अहिंसा और त्याग की मिली शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने को ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि वर्तमान के परिपेक्ष में उनके द्वारा देश और समाज को दिए अहिंसा और प्रेम के संदेश का महत्व और अधिक बड़ गया है जो की विश्वशांति के प्रयासों का मूलस्तंभ है। कार्यक्रम में अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सचिव हेमचंद्र जोशी, पीसी पंत, डॉ.केएन मठपाल, भगवान सिंह बोरा, आरडी पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, जुगल किशोर जोशी, हेम अवस्थी, नीरज रावत, अभिषेक दुमका, संतोष जोशी, तारा बिष्ट, कैलाश चंद्र पांडे, जीसी बिनवाल, एमसी पांडे, उमेश मेहता, त्रिभुवन जोशी, ललित मोहन पंत, गोपाल दत्त जोशी, जगदीश चंद्र अवस्थी आदि मौजूद थे।