समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में आज 25 नवंबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल बीनू गुलियानी की अध्यक्षता एवं इंडिपेंडेंट थॉट (नेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन) के तत्वाधान में उप कारागार, हल्द्वानी में पुनर्वास परिवर्तन की यात्रा कार्यक्रम का आयोजन एवं महिला बंदियों के लिए सिलाई कार्यशाला का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,द्वारा बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से समय समय पर प्राप्त निर्देशों के क्रम में बंदियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाता है ताकि वे रोजगार हेतु सक्षम बन सकें। पूर्व में भी कारागार में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जिला उद्योग विभाग के सहयोग से बेकरी की स्थापना की गई ।सचिव द्वारा बताया यह भी बताया गया कि पूर्व में भी न्यायमूर्ति उत्तराखंड उच्च न्यायालय मनोज कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि महिला बंदियों के कौशल विकास हेतु भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। विक्रम श्रीवास्तव इंडिपेंडेंट थॉट के फाउंडर द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था भारत वश में बंदियों को कारागार से रिहा होने के उपरांत भी पुनर्वास में योगदान प्रदान करती है, बंदियों को रिहा होने के उपरांत समाज में आने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए किस प्रकार से उनकी संस्था उनको रोजगार प्राप्त करने एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने में में सहयोग करती है पर प्रकाश डाला गया। अधीक्षक कारागार प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि महानिरीक्षक कारागार द्वारा भी समय समय पर बंदियों के कौशल विकास हेतु निर्देशित किया जाता है। जिनके मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं इंडिपेंडेंट थॉट के संयुक्त तत्वाधान में आज इस कार्यशाला का उदघाटन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन इंडिपेंडेंट थॉट संस्था से विद्वान अधिवक्ता वरुण पाठक द्वारा करते हुए बताया गया कि जिला नैनीताल में उनकी संस्था 20 बंदियों की रिहाई के उपरांत पुनर्वास में सहायता कर चुकी है। जिसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल बीनू गुलियानी द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों हेतु कौशल विकास के अन्तर्गत कढाई एवं सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में इंडिपेंडेंट थॉट संस्था से पूर्व में लाभान्वित / पुनर्वासित बंदियों जो कारागार से रिहा हो चुके हैं। उन्होंने अपने अनुभव कारागार में निरूद्ध अन्य बंदियों के साथ साझा किये गये और निरुद्ध बंदियों में भी पुनर्वास की आशा को जगाया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक प्रमोद पाण्डेय, रामपाल सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट कमल सिंह के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, इंडिपेंडेंट थॉट संस्था के अधिवक्ता,संस्था की टीम एवं संस्था से लाभान्वित / पुनर्वासित बंदियों, उनके परिजन, कारागार में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदी उपस्थित रहे।