समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार में सचिव एवं कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए श चंद्रेश यादव ने हल्द्वानी में एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रकसिया नाले के आउटफाल आदि कार्यों का जायजा लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वार्ड-48 में गतिमान पेयजल, सीवरेज कार्यों एवं रोड़ पुनर्निर्माण कार्यों का भी सचिव ने निरीक्षण किया। इस मौके पर यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि पेयजल ल सीवरेज के काम जैसे जैसे पूर्ण हो रहे हैं, वैसे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए नगर निगम हल्द्वानी के नये वार्डों में करीब 1400 करोड़ के विकास कार्य करवा रही है।