समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं व रामनगर में सोमवार की शाम दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के अनुसार रात 11 बजे के बाद बिजली आने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में चार घंटे से अधिक की इमरजेंसी रोस्टिंग करनी पड़ी। इससे उमस भरी गर्मी में दो लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए। बारिश की वजह से नदियों में सिल्ट आने के कारण उत्तराखंड जल विद्युत निगम का उत्पादन गिर गया। इसके चलते रोस्टिंग की गई है।