समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के मामले में हंगामा हो गया। इस मामले में परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि सिम्पी रस्तोगी पत्नी मुकेश रस्तोगी निवासी अशोक विहार वार्ड नंबर 1 तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थी। पेट दर्द की शिकायत पर उसे भर्ती कराया गया था। सूचना पर समाजसेवी संजय ठुकराल तमाम लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे और हंगामा काटा। इस बीच उनकी सीएमओ व सीएमएस से बात हुई। देर रात तक अस्पताल में वार्ता जारी रही।