उत्तराखंडHaldwani नैनीताल जिले में एक अगस्त को भी स्कूलों की छुट्टी, देखें आदेश By समाचार शगुन डेस्क - July 31, 2024 0 892 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड नैनीताल जिले में बारिश के रेड अलर्ट के बाद लगातार दूसरे दिन कल गुरुवार एक अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इस संबंध में आज बुधवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।